नई दिल्ली, अगस्त 16 -- कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर घर में कन्हैया की पूजा-पाठ की तैयारी की है और आज के दिन व्रत कर रहे। तो कन्हैया को प्रिय चीजों का भोग लगाएं। भोग के लिए महिलाएं पहले से ही पकवान बनाकर रेडी कर लेती हैं। लेकिन समय की कमी की वजह से अगर आपने अभी तक भोग रेडी नहीं किया है। तो फटाफट से ये खसखस की पंजीरी का भोग तैयार कर लें। जिसे बनाना बिल्कुल आसान है।खसखस की पंजीरी बनाने की सामग्री 150 ग्राम सूजी आधा कटोरी खसखस 50 ग्राम नारियल का बूरादा 200 ग्राम शक्कर बूरा या चीनी 50 ग्राम मखाने 50 ग्राम गोंद 50 ग्राम बादाम 150 ग्राम देसी घी 50 ग्राम काजू दो चम्मच इलायची पाउडरखसखस बनाने की विधि -खसखस की पंजीरी बनानी है तो कड़ाही में दे घी गर्म करें और उसमे सारे मेवों को भून लें। -जैसे की सबसे पहले गोंद को घी में डालकर भून लें। जिससे ये फूलकर ब...