औरंगाबाद, जुलाई 19 -- औरंगाबाद। मदनपुर थाना क्षेत्र के लड्डूईया पहाड़ पर चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत सुरक्षा बलों को सफलता हाथ लगी है। लड्डूइया पहाड़ से 50 मीटर कोडेक्स वायर, दो मीटर इलेक्ट्रिक वायर, तीन किलो बारूद और आठ किलो फिनायल की गोली बरामद की गई है। नक्सलियों ने इसे छिपा कर रखा था। सुरक्षा बल के जवान इलाके में सर्च ऑपरेशन पर निकले थे। सदर एसडीपीओ-2 चंदन कुमार ने बताया कि अभियान में सीआरपीएफ 47वीं बटालियन के सहायक कमांडेंट देवेंद्र कुमार, एसटीएफ और जिला पुलिस बाल के जवान शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...