चम्पावत, अक्टूबर 5 -- लोहाघाट। लडेलधुरा महोत्सव में हुई सामान्य ज्ञान प्राथमिक वर्ग में कनिका कालाकोटी और प्रियांशु जोशी, अंशुमन जोशी और इशिका जोशी दिव्यांशी अधिकारी और फाल्गुनी, जूनियर वर्ग में तेजस अधिकारी और सुजल कुमार आदित्य अधिकारी, इनेश सिंह महरा,आरव चंद और कृष अधिकारी, सीनियर में साधना चौधरी और चंद्र कला जोशी, अमन कालाकोटी और साक्षी गोस्वामी, आयुष पंत और दीपांशु जोशी, कुमाऊंनी भाषण प्रतियोगिता में मानषी जोशी, गायत्री पांडेय, आरती बिष्ट और मनीष जोशी, मेंहदी प्रतियोगिता में कविता बोहरा, दिया अधिकारी और गायत्री जोशी,डांस में ओमी जोशी, दीक्षा अधिकारी, विनीता अधिकारी क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पर रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...