नई दिल्ली, मार्च 2 -- बिहार चुनाव को लेकर कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी कृष्णा अल्लावारू फुल फॉर्म में आ गए हैं। बीते 13 दिन में तीसरी बार बिहार दौरे पर आए। रविवार को सदाकत आश्रम में संविधान बचाओ- बिहार बचाओ कार्यक्रम के दौरान पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को नसीहत के साथ डांट भी लगाई। उन्होने कहा कि सदाकत आश्रम के चक्कर न लगाएं, अगर आपको परिक्रमा करनी है, परिश्रम करना है, तो फील्ड में जनता के बीच जाकर करें और संगठन को जड़ से मजबूत करें। क्योंकि जब तक हम संगठन को मजबूत नहीं करेंगे, कोई भी उम्मीदवार अपने दम पर चुनाव जीत नहीं सकता। बैठक के दौरान कृष्णा अल्लावारू ने ये भी साफ कर दिया कि टिकट उन्हीं को मिलेगा जिनका जनाधार हो, जनता के बीच पकड़ हो। इसलिए ऐसे ही लोगों को आगे बढ़ाएं। उनको आगे मत बढ़ाएं जो जनता के बीच में नहीं है। क्योंकि इस बार टिकट...