चम्पावत, सितम्बर 21 -- लोहाघाट। बाराकोट के लड़ीधूरा महोत्सव की तैयारियां जोरों पर हैं। महोत्सव समिति के अध्यक्ष नागेंद्र जोशी ने बताया कि पांच अक्टूबर को शाम छह बजे से बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता आयोजित होगी। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य युवाओं को नशे से दूर रखना, उनकी ऊर्जा को सकारात्मक दिशा में लगाना और महोत्सव में उनकी पूर्ण भागीदारी सुनिश्चित करना है। प्रतियोगिता में मिस्टर चम्पावत, मिस्टर हरक्यूलिस और मस्कुलर मैन ऑफ चम्पावत का चयन किया जाएगा। प्रतियोगिता के संयोजक जिला पंचायत अध्यक्ष आनंद सिंह अधिकारी हैं, जबकि जिला बॉडीबिल्डिंग फेडरेशन के अध्यक्ष डॉ. योगेश चतुर्वेदी और सचिव नरेश कनौजिया आयोजन में सहयोग कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...