चम्पावत, अक्टूबर 4 -- बाराकोट के लड़ीधुरा महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम मची। लोहाघाट और अल्मोड़ा के कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। यहां शैक्षिक प्रतियोगिताएं भी शुरू हो गई हैं। शुक्रवार को सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख सीमा आर्या ने किया। देवभूमि मां शारदे लोक कला समिति अल्मोड़ा ने भगवती की वन्दना से कार्यक्रम की शुरूआत की। दल नायक गोपाल चम्याल के नेतृत्व में गायक सूरज प्रकाश, किशोर कांछा ने लड़ीधुरा कौतिक में आई रे बहार.. गीत पेश किया। अंजना सिंह ने रुमझुमा चौमास लागिरो डान कान में.. पेश किया। कुमाऊं लोक सांस्कृतिक कला दर्पण लोहाघाट के दल नायक भैरव दत्त राय के नेतृत्व में गायक प्रदीप कुमार, मंजू आर्या व रूद्राक्ष पंत ने ओ भाना रंगीलो भाना...., चांदी बटन कुर्ती कालर मां... समेत तमाम गीत पेश किए। इसके अला...