चम्पावत, दिसम्बर 29 -- लोहाघाट। बाराकोट के लड़ीधुरा मंदिर में मां भगवती की पुनर्स्थापना होगी। ग्रामीणों ने वसंत पंचमी पर मां भगवती को मंदिर में स्थापित करने का निर्णय लिया। मुख्य पुजारी तारा दत्त जोशी ने बताया कि इस दिन क्षेत्र के सभी देव डांगरों को पवित्र रामेश्वर घाट में गंगा स्नान कराया जाएगा। ढोल नगाड़ों के साथ मां भगवती को नवनिर्मित मंदिर में फिर से स्थापित किया जाएगा। जिसमें हवन और भंडारा भी आयोजित किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...