लखीसराय, अप्रैल 26 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। जिले में बेटियों की शिक्षा और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर शुक्रवार को बिहार प्रदेश महिला कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष डा. कुमारी सोनी ने महिला संवाद यात्रा के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर जानकारी दिया। उन्होंने लड़कियों की सुरक्षा और शिक्षा को के लिए सरकार से अपील की कि वह एक हेल्पलाइन नंबर शुरू करे, ताकि लोग सुरक्षित महसूस कर सकें। वे केवल राजनीति के लिए नहीं, बल्कि समाज के भले के लिए काम कर रही हैं। वे लखीसराय के लोगों के अधिकारों के लिए संघर्ष कर रही हैं और उन्होंने लोगों से अपील की कि वे इस मुद्दे पर एकजुट होकर आवाज उठाएं और बदलाव की दिशा में काम करें।उन्होंने कहा कि जिले की शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह से भ्रष्टाचार और अव्यवस्था से घिरी हुई है। प्रशासन द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं और जां...