नई दिल्ली, मई 25 -- इजरायल के साथ लगभग डेढ़ साल से लड़ाई लड़ रहे संगठन हमास के सामने वित्तीय संकट खड़ा हो गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक संगठन के पास अपने लड़ाकों को देने के लिए भी पैसे नहीं है। आतंकी संगठन के अंदरूनी सूत्रों ने खुलासा किया है कि समूह का वित्तीय हाल बहुत बुरा है। 7 अक्तूबर 2023 को शुरू हुए युद्ध में इजरायली सेना ने हमास को तगड़ा झटका दिया है। इससे न सिर्फ दो बार उसकी टॉप लीडरशिप का सफाया हो गया, बल्कि उसके कई वित्तीय सोर्स का भी खात्मा हो गया। लंदन स्थित अल-शर्क अल अवसत अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक हमास इस समय पर एक गंभीर वित्तीय संकट का सामना कर रहा है। सूत्रों ने संकेत किया कि समूह ने पिछले चार महीनों में केवल 240 अमेरिकी डॉलर का भुगतान किया है। समूह की आर्थिक स्थिति में लगातार होती गिरावट की वजह से उसके लड़ाकों का आत्मविश...