नई दिल्ली, दिसम्बर 12 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 15-18 दिसंबर के दौरान तीन देशों जॉर्डन, इथोपिया और ओमान की यात्रा के दौरान व्यापार एवं निवेश को लेकर अहम समझौते होने की संभावना है। इस दौरान ओमान से मुक्त व्यापार समझौते को अंतिम रूप दिया जा सकता है, जबकि ओमान भारत को लड़ाकू विमान जगुआर विमानों के कलपुर्जे दे सकता है। विदेश मंत्रालय के सचिवों नीना मल्होत्रा और अरुण चटर्जी ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता में कहा कि व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने के लिए दोनों देश की टीमें कार्य कर रही हैं। इसी प्रकार ओमान की रायल वायुसेना से जगुआर रिटायर हो चुके हैं, लेकिन उसके पास बड़ पैमाने पर इनके कल-पुर्जे मौजूद हैं, जिन्हें वह भारत को देने को तैयार है। उन्होंने यात्रा का ब्यौरा देते हुए कहा कि जार्डन के राजा अब्दुल्ला द्वितीय इब्न अल हुसैन के निमंत्रण...