शाहजहांपुर, मई 2 -- यूपी के शाहजहांपुर में देर रात को भी लड़ाकू विमानों की नाइट लैंडिंग कराई गई। गंगा एक्सप्रेसवे पर जब राफेल, सुखोई, मिग, जगुआर और हरक्ल्यूलिस जैसे विमानों ने टच डाउन किया तो उनकी गड़गड़ाहट से पूरा जिला ही गूंज उठा। इससे पहले दोपहर में भी इन लड़ाकू विमानों को उतारा गया था। लड़ाकू विमानों की लैंडिंग शनिवार को भी कराई जाएगी। दरअसल जलालाबाद पीरू स्थित गंगा एक्सप्रेसवे की हवाई पट्टी पर भारतीय वायुसेना द्वारा ऐतिहासिक एयर शो का आयोजन किया गया था। दोपहर में भी विमानों की लैंडिंग कराई गई थी। वैसे तो देश के कई जिलों में लड़ाकू विमानों के लिए हवाई पट्टी बनी है, लेकिन शाहजहांपुर में गंगा एक्सप्रेस-वे पर जो हवाई पट्टी बनाई गई है वह देश की पहली ऐसी पट्टी है जहां रात को भी लड़ाकू विमानों की नाइट लैंडिंग कराई जा सकेगी।राफेल, सुखोई, मिर...