शाहजहांपुर, मई 2 -- शाहजहांपुर,संवाददाता। शाहजहांपुर के जलालाबाद स्थित गंगा एक्सप्रेसवे की हवाई पट्टी पर 2 व 3 मई को होने वाले लड़ाकू विमानों के लैंडिंग ट्रायल की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। लड़ाकू विमान शुक्रवार सुबह 11:30 से दोपहर एक बजे तक उड़ान भरेंगे। डीएम ने एसपी के साथ कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया। कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। शाहजहांपुर के जलालाबाद में बनी हवाई पट्टी पर नौ लड़ाकू विमान लैंडिंग ट्रायल करते हुए अपना दम दिखाएंगे। इस ट्रायल को देखने वालो के लिए यह बहुत रोमांचक क्षण होगा। कार्यक्रम में भारतीय वायुसेना के राफेल, मिराज, जगुआर जैसे लड़ाकू विमान शामिल होंगे। नाइट लैंडिंग शो के कारण कटरा-जलालाबाद हाईवे 2 मई को शाम सात बजे से रात 10 बजे तक पूरी तरह बंद रहेगा। स्थानीय लोगों से अपील की ...