लखनऊ, जून 5 -- यूट्यूब पर ग्रामीण माहौल और इंस्टाग्राम पर शहरी अंदाज से भरे वीडियो के दम पर औरैया की शिवानी कुमारी मशहूर इन्फ्लुएंसर बन चुकी हैं। रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी के तीसरे सीजन में 36 दिन तक टिकी रहीं शिवानी ने चार दिन पहले अपने गांव अरियारी में पड़ोसियों के साथ एक लड़ाई का वीडियो यूट्यूब चैनल और फेसबुक पेज पर डाला है, जिसे अब तक 29 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। 13 मिनट का यह वीडियो यूट्यूब पर 2 मिलियन प्लस व्यूज के दम पर विज्ञापन से ठीक-ठाक कमाई कर चुका होगा। फेसबुक पर भी वीडियो को 9 लाख बार देखा जा चुका है। लोग वीडियो पर कमेंट में कह रहे हैं कि लड़ाई हो या पिटाई, सोशल मीडिया स्टार वीडियो से पैसा बनाने का कोई मौका छोड़ नहीं रहे हैं। शिवानी के चैनल पर डाले गए वीडियो और मिली जानकारी के अनुसार घटना 31 मई की है जिस दिन शिवानी के पर...