औरंगाबाद, सितम्बर 27 -- देव प्रखंड क्षेत्र के माले नगर में चापाकल बोरिंग को लेकर शुक्रवार को दो पक्षों के बीच लड़ाई-झगड़ा हुआ। सूचना मिलने पर एसआई धर्मेंद्र प्रसाद पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों को शांत कराया। जांच के दौरान पुलिस ने एक व्यक्ति को हाथ में अवैध हथियार लेकर गाड़ी की चालक सीट पर बैठे देखा। वाहन चालक पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। बाद में जांच में पाया गया कि चालक सीट के दाहिने तरफ एक अवैध थरनेट और एक कारतूस रखा था। थानाध्यक्ष कुमार सौरभ ने बताया कि फरार व्यक्तियों की पहचान बेलसारा गांव निवासी प्रिंस कुमार सिंह और उसके पिता विनोद कुमार सिंह के रूप में हुई है। दोनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस आरोपियों की खोज में छापेमारी कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...