संवाददाता, अप्रैल 13 -- यूपी के मिर्जापुर में लिव इन में रहने वाले प्रेमी-प्रेमिका के बीच किसी बात ऐसा झगड़ा हुआ कि दोंनो लड़ते-लड़ते ट्रेन के आगे कूद गए। ट्रेन की चपेट में आकर युवती की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। युवक भी ट्रेन के सामने कूदा और गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है। डॉक्‍टरों का कहना है कि युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। वाराणसी जिले के आदमपुर थाना क्षेत्र के कज्जाकपुरा निवासी 24 वर्षीय शानू पाल और इसी क्षेत्र की 21 वर्षीय संगीता एक दूसरे से प्रेम करते थे। दो साल पहले शानू संगीता को साथ लेकर राजगढ़ थाना क्षेत्र के इंदिरानगर गांव की नई बस्ती में अपने भाई के घर रहने लगा। कुछ दिनों बाद वहीं जमीन खरीद कर अपना घर बनवाकर दोनों लिव इन में रहने लगे। शनिवार की सुबह लगभग दस बजे शानू का किसी बात को ल...