गोरखपुर, मई 26 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। ट्रेनों के लेट होने का सिलसिला लगातार जारी है। आलम यह है कि पंक्चुअल्टी 86 से गिरकर 70 फीसदी पर आ गई है। शनिवार की तरह रविवार को भी गोरखधाम लेट रही। ये ट्रेनें अपने निर्धारित समय से चार घंटे लेट होकर 2.40 बजे गोरखपुर पहुंची। वहीं दरभंगा से गोरखपुर होते हुए दिल्ली जाने वाली सम्पर्कक्रांति एक्स्प्रेस भी पांच घंटे की देरी से गोरखपुर पहुंची। जबकि बरौनी से चलकर गोरखपुर हुए बांद्रा जाने वाली अवध एक्सप्रेस भी छह घंटे की देरी से रात 11.30 बजे गोरखपुर आई। ट्रेनों के लेट होने की वजह से यात्रियों को चाय-पानी को लेकर काफी असुविधा हुई। ट्रेनों की इस लेटलतीफी की वजह से यात्री रास्ते में खूब परेशान हुए। छोटे-छोटे और आउटर स्टेशनों पर ट्रेनों के खड़े हो जाने की वजह से लोगों को खुद दिक्कत हुई। वहीं दूसरी ओर गोरखप...