जामताड़ा, अगस्त 30 -- लड़कों के रेस में राहुल व लड़कियों में पूजा ने बाजी मारी मिहिजाम, प्रतिनिधि। रेलनगरी चित्तरंजन में शुक्रवार को राष्ट्रीय खेल दिवस पर माय एथलेटिक्स अकादमी के तत्वावधान में दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें लड़कों के लिए दो किलोमीटर और लड़कियों के लिए एक किलोमीटर दौड़ का आयोजन किया गया। इसके पूर्व हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। दो किलोमीटर रेस में राहुल कुमार प्रथम, शशि कुमार द्वितीय व इमरान अंसारी तीसरे स्थान पर रहे। वहीं लड़कियों के एक किलोमीटर रेस में पूजा कुमारी प्रथम, लक्ष्मी कुमारी द्वितीय और किरण कुमारी तीसरे स्थान पर रही। मुख्य अतिथि सतीश पांडे, आरपीएफ के जुगनू कामत, चित्तरंजन पुलिस के रामकृष्ण और बीएसएफ के चिरंजीत और कोच मनोज यादव ने विजयी प्रतिभागियों को पुरस्...