प्रयागराज, मई 28 -- सांसद उज्जवल रमण सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर मेजा में गंगा पर परानीपुर से लक्षागृह होते हुए हंडिया (एनएच-2) को जोड़ने वाले फोर लेन पक्के पुल की मांग की है। सांसद ने पत्र में लिखा है कि इस पुल की वर्षों से क्षेत्र में आवश्यकता महसूस की जा रही है। सांसद ने कहा कि क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान उन्होंने जाना कि स्थानीय लोगों की एक पारंपरिक सोच है, जिसके अनुसार लड़कों की शादी दक्षिण और लड़कियों की शादी उत्तर दिशा में करना शुभ माना जाता है। इस सोच के चलते मेजा क्षेत्र के अधिकतर संबंध गंगापार के हंडिया व आसपास के इलाकों से होते हैं। ऐसे में पुल बनने से लोगों को आवाजाही में काफी सहूलियत होगी। उन्होंने आगे बताया कि यह पुल न सिर्फ स्थानीय लोगों को लाभ देगा बल्कि रीवा और बांदा जैसे क्षेत्रों को राष्ट्रीय राजमार्ग-...