एटा, मई 6 -- आपस में लड़कों के बीच आए दिन होने वाली लड़ाई से तंग आकर मां जान देने के लिए नहर में कूद गई। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें निकालकर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। होश आने पर महिला ने आपबीती बताई। वह अपने बेटों के पास जाने के लिए तैयार नहीं है और बेटी के घर रहना चाह रही है। थाना अलीगंज के गांव दहेलिया पूठ सुखदेवी (65) पत्नी अमर सिंह के तीन बेटे हैं। आए दिन किसी ना किसी बात पर तीनों बेटे झगड़ते रहते हैं। कई बार मां सुखदेवी ने तीनों बेटों को झगड़ा न करने के लिए कहा। इसके बाद भी वह नहीं मानें। मंगलवार की सुबह सुखदेवी अलीगंज से बस में बैठकर एटा पहुंच गई। यहां से आटो रिक्शा में सवार होकर थाना पिलुआ क्षेत्र के सुन्ना नहर पुल पर पहुंच गई। वहां पर मौका देखकर उन्होंने हजारा नहर में छलाग लगा दी। जैसे ही महिला को नहर में कूदते देख आसपा...