एटा, मई 6 -- वीरांगना अवंतीबाई लोधी स्वाशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय एटा में मंगलवार को साइटोपैथोलॉजी लैब का उद्घाटन प्राचार्य डा. रजनी पटेल, सीएमओ डा. उमेश कुमार त्रिपाठी ने किया। पैथोलॉजी का उद्घाटन होने के साथ ही मेडिकल कालेज में कैंसर, टीबी गांठ की सुई की जांच शुरू हो गई। साइटोपैथोलॉजी डिपार्टमेंट हेड डॉ. अंकिता शर्मा ने बताया कि साइटोपैथोलॉजी की जांच समस्त प्रकार की गांठों की बिनाइन या मलिगनेंट (साधारण या कैंसर) प्रकृति का शीघ्र पता लगाने में लाभकारी है। यह टीबी की गांठ, थायराड बीमारी, स्तन कैंसर, गॉल ब्लैडर कैंसर, लीवर कैंसर, शरीर में अन्य तरह के कैंसर, साधारण गांठ में की जाने वाली प्रथम जांच है। इसका लाभ यह है कि यह कम समय में हो जाती है। प्राचार्य डॉ रजनी पटेल ने बताया कि सुई की जांच का लाभ अब मरीज़ों को मुफ्त में मिल सकेगा। अब...