सिंघिया, जून 11 -- बिहार में एक लड़के से प्यार करने पर लड़की की हत्या कर दी गई। गंभीर बात यह है कि लड़की की हत्या का आरोप उसके अपने ही घरवालों पर लगा है। बेटी की हत्या का मामला समस्तीपुर का है। सिंधिया थाना क्षेत्र की माहे पंचायत के एक गांव में प्रेम प्रसंग से नाराज परिजनों ने नाबालिग लड़की की पीट-पीटकर हत्या कर दी। वारदात के शव को करेह नदी के किनारे दफना दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों की निशानदेही पर मंगलवार सुबह नदी किनारे से गड्ढे खोदकर शव निकाला। मामले में चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। थानाध्यक्ष राजकिशोर राम ने बताया कि मामले की जांच की जा रही हैं। पुलिस ने बताया कि लड़की का गांव के ही किसी लड़के से प्रेम प्रसंग था। इससे परिवार के लोग नाराज थे। सोमवार को परिवार के लोगों ने लड़की को लड़का से मोबाइल पर बात करते ...