मुजफ्फरपुर, अगस्त 31 -- मुजफ्फरपुर। प्रमुख संवाददाता 'द यूनिवर्सिटी ऑफ द फ्यूचर की ओर से प्रसिद्ध वैज्ञानिक, शिक्षाविद् प्रो. विपिन कुमार त्रिपाठी से संवाद का कार्यक्रम नयाटोला में रविवार को आयोजित किया गया। आईआईटी दिल्ली के प्रोफेसर एमेरिटस प्रो. त्रिपाठी दिल्ली से पटना और फिर पटना से मुजफ्फरपुर हिंसा के विभिन्न रूपों पर चर्चा करने के लिए आए थे। इस दौरान उन्होंने युवाओं के सवालों का जवाब दिया। इस दौरान उन्होंने लड़के-लड़कियों के बीच हो रे भेदभाव को कम करने पर बल दिया। इससे पहले लेखिका शेफाली ने उनका परिचय कराया। बताया कि वह अपने प्लाज्मा भौतिकी के शोध विशेषकर माइक्रोवेव-प्लाज्मा अंतः क्रिया और लेजर-प्लाज्मा अध्ययनों के लिए प्रसिद्ध हैं। इस दौरान प्रो. त्रिपाठी ने एक घंटे तक युवाओं से संवाद किया। कहा कि देश-दुनिया में चार प्रकार की हिंसा ...