संवाददाता, दिसम्बर 7 -- उत्तर प्रदेश के पीलीभीत के पूरनपुर क्षेत्र में एक लड़के ने सोशल मीडिया पर 26 चाइल्ड पॉर्नोग्राफी के वीडियो अपलोड कर दिए। साइबर पुलिस पोर्टल के माध्यम से सोशल मीडिया एकाउंट की जांच-पड़ताल की गई। यह वीडियो बीते 28 सितंबर को सोशल मीडिया पर अपलोड किए गए। आईडी की जांच पड़ताल के बाद मोबाइल नंबर सेहरामऊ नॉर्थ थाना इलाके के एक गांव का पाया गया। सेहरामऊ थाना पुलिस ने लड़के के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। ताजा जानकारी के अनुसार आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस के अनुसार सोशल मीडिया अकाउंट पर आपत्तिजनक वीडियो का मामला सामने आने के बाद शुक्रवार को आरोपी लड़के के खिलाफ प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रन फ्रॉम सेक्सुअल ऑफेंस (POCSO) एक्ट और इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि पूरे मा...