संवाददाता, सितम्बर 15 -- Deoria News: उत्तर प्रदेश के देवरिया में बुआ के बेटे लड़के के साथ उसके घर जा रहे लड़के के साथ रंजिश में समुदाय विशेष के लोगों ने हैवानियत की हदें पार कर दीं। पहले राड से उसकी पिटाई की फिर घसीटते हुए ले जाकर पेड़ में बांध दिया। वे देर तक लड़के को बेरहमी से पीटते रहे। घटना की जानकारी मिलने के बाद देवरिया के मईल थाने की पुलिस ऐक्शन में आई। पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर पांच को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही फरार चल रहे एक आरोपी की गिरफ्तारी को पुलिस दबिश दे रही है। देवरिया के मईल थाना क्षेत्र के मईल गांव के रहने वाला राहुल कुमार अपने बुआ के लड़के संदीप के साथ उसके घर बाराडीह जाने के लिए देर शाम बाइक से निकला। वे अभी माड़ोपार सरकारी ट्यूबवेल के पास पहुंचे थे कि माड़ोपार गांव का रहने वाला मासूम रजा वहां आ गया। उस...