मुख्य संवाददाता, सितम्बर 11 -- यूपी के आगरा शहर में सक्रिय ब्लैकमेलिंग गैंग का एक सदस्य बुधवार को दीवानी में पकड़ा गया। पीड़ित ने खुद उसे दबोचा। पीड़ित को कानूनी नोटिस भेजकर 10 लाख रुपये की मांग की जा रही थी। पीड़ित युवक आवास विकास कॉलोनी सेक्टर आठ का निवासी है। फेसबुक पर उसकी मित्रता विराट नाम के युवक से हुई। विराट ने उसे टीपी नगर स्थित होटल में मिलने बुलाया। उससे कहा कि उसके समाज की एक युवती है। शादी की बात कर लो। पीड़ित के अनुसार वह होटल में गया। वहां विराट और युवती मौजूद थे। उसे कुछ पिलाया। उसके बाद वह बेहोश हो गया। युवती ने उसके कपड़े उतार दिए। खुद भी निर्वस्त्र हो गई। विराट और उसके एक दोस्त ने वीडियो बना लिया। होश में आने के बाद उससे कहा कि छह लाख रुपये चाहिए। नहीं दिए तो युवती मुकदमा लिखा देगी। उसके साथ गलत काम हुआ है। इस धमकी से व...