संवाददाता, सितम्बर 19 -- यूपी के कानपुर के एक मंदिर में एक लड़के को लहंगा पहने देख लोगों ने अचानक चोर-चोर का शोर मचाना शुरू कर दिया। वहां मौजूद दो महिलाएं भी लोगों के गुस्से का शिकार हो गईं। लोगों ने तीनों को जमकर पीटा। खंभे से बांधकर भी पिटाई की। इसके बाद लोगों ने तीनों की बारात भी निकाली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जैसे-तैसे तीनों को पब्लिक से छुड़ाया और बचाकर अपने साथ ले गई। यह घटना कानपुर के कल्याणपुर इलाके की है। वैसे पिछले कुछ समय से कानपुर और उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में चोरों को लेकर अफवाहें फैलने और सार्वजनिक पिटाई के मामले लगातार आ रहे हैं। कानपुर में भी यह सिलसिला थम नहीं रहा है। बताया जा रहा है कि कानपुर के कल्याणपुर में ताजा घटना शुक्रवार की सुबह हुई। लोगों का कहना है कि यहां मसवानपुर के एक मंदिर में एक युवक दो महिलाओं के ...