हिन्दुस्तान संवाददाता, जून 15 -- यूपी के फिरोजाबाद में थाना अरांव क्षेत्र में एक युवती की शनिवार को फांसी पर लटकने से मौत हो गई। उसका शव पेड़ पर लटका मिला। गांव के ही एक युवक ने शुक्रवार को पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या की थी। इस युवक पर इसी युवती को ले जाने का आरोप था। युवती के परिजनों ने युवक को प्रताड़ित किया तो उसने आत्महत्या कर ली थी। युवक के परिजनों ने युवती के परिजनों पर मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने युवती के शव का पोस्टमार्टम कराया है। अरांव के इमलिया निवासी रूबी (22) पुत्री रमेश का शव शनिवार को पेड़ पर लटका मिला। शव को देख वहा काफी लोग एकत्रित हो गए। पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने लोगों से पूछताछ की। पुलिस शव पोस्टमार्टम को जिला अस्पताल लेकर आई। परिवारीजनों ने मामले में कुछ नहीं बताया। विदित हो इमलिया निवासी अजीत पुत...