मुजफ्फर नगर, जून 14 -- शनिवार को कोतवाली पहुंची एक महिला ने जमकर हंगामा किया। आरोप है कि आठ दिन पूर्व हुए विवाद में दी गई तहरीर पर पुलिस ने एक पक्षीय कार्रवाई करते हुए बेटे को रात में पकड़ लिया। बेटे के पकड़े जाने के बाद उससे मिलने के लिए महिला रात भर पुलिस चौकी व कोतवाली के चक्कर काटती रही लेकिन उसका पता नहीं चला। थाना समाधान दिवस में पहुंच कर महिला ने हंगामा किया तो पुलिस पकड़े गए आरोपी को लेकर कोतवाली पहुंची। पुलिस ने युवक पर कार्रवाई की है। पमनावली चौकी के एक गांव निवासी महिला अपने पति के साथ कोतवाली पहुंची। कोतवाली में चल रहे थाना दिवस में महिला ने हंगामा शुरू कर दिया। महिला ने बताया कि शुक्रवार की देर रात को पुलिस वालों ने उसके निर्दोष बेटे को पकड़ लिया। बेटे को पकड़ने का कारण पूछा तो पुलिस वालों ने अभद्रता की। बेटे को लेकर पुलिस कर...