अंबिकापुर, फरवरी 20 -- छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर संभाग के दो वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहे हैं। पहले वीडियो में कार सवार स्कूली छात्र-छात्राओं के द्वारा खतरनाक स्टंट किया जा रहा है। स्कूली बच्चे हाथ में बियर की बोतल लेकर खिड़की पर बैठकर स्टंट कर रहे हैं। वहीं दूसरे वीडियो में बीच सड़क पर युवतियां आपस में मारपीट करती नजर आ रही हैं। लड़कियां किसी लड़के के चक्कर में लड़ाई कर रही हैं। इन दोनों मामलों में सरगुजा पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।शराब की बोतल लहराई बताया जा रहा है कि स्टंट करने वाला वीडियो अंबिकापुर शहर का है। स्टंट करने वाले स्कूली छात्र-छात्राएं सरगुजा जिले के स्वामी आत्मानंद स्कूल के बताए जा रहे हैं। तेज रफ्तार वाहन में स्कूली छात्रों के साथ ही छात्राएं भी खतरनाक स्टंट करती नजर आ रही हैं। स्कूली छात्र स्टंट करते हुए शरा...