लखनऊ, मई 26 -- लड़की होना अभिशाप है... मैं जो कर रही हूं उसकी जिम्मेदार खुद हूं... यह सुसाइड नोट लिखकर लखनऊ पॉलिटेक्निक की छात्रा चंचल सिंह (17) ने फांसी लगाकर जान दे दी। कृष्णानगर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, सहारनपुर में एक छात्रा ने जान दे दी है। थाना बिहारीगढ़ क्षेत्र में छेड़छाड़ से तंग आकर आत्महत्या करने वाली कक्षा 10 की छात्रा ने मौत से पहले जहर खाते हुए अपना लाइव वीडियो बनाया था। लखनऊ में सुसाइड करने वाली छात्रा मूलरूप से अलीगढ़ के नौरंगाबाद छावनी गांधी पार्क निवासी चंचल सिंह (17) कृष्णानगर के जाफरखेड़ा में किराए पर रहकर पॉलिटेक्निक की पढ़ाई कर रही थी। भाई नितीश के मुताबिक चंचल की दो दिन पहले ही परीक्षा संपन्न हुई थी। परीक्षा के समय मां कृपा देवी बहन के पास ही रुकी थी। परीक्षा खत्म होने के बाद मां अलीगढ़ लौ...