जबलपुर, जुलाई 31 -- जबलपुर पुलिस ने शहर में दो दिन पहले हुई 70 साल की बुजर्ग महिला की हत्या का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने बुजुर्ग महिला की नातिन के साथ दुष्कर्म किया। इस दौरान जब पीड़िता की बहन जग गई तो आरोपी ने उसके हाथ पांव भी बांध दिए और उसे बेहोश कर दिया। इस दौरान लड़की के विरोध करने की आवाज सुन बुजुर्ग दादी जाग गईं। फिर आरोपी ने उनके साथ मारपीट की और गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि जबलपुर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के खिन्नी मोहल्ले के जयप्रकाश नारायण वार्ड में रहने वाली 70 साल की बुजुर्ग महिला की हत्या कर दी गई थी। पुलिस को मंगलवार की सुबह वारदात की सूचना मिली तो फोरेंसिंक टीम के साथ मौके पर पहुंची। जांच के बाद पुलिस ने लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया। पुलिस ने ...