भागलपुर, नवम्बर 26 -- थाना क्षेत्र के एक गांव में स्कूल जाती नाबालिग लड़की से छेड़छाड़, अश्लील फब्तियां कसने और जबरन भगा ले जाने की धमकी देने का मामला सामने आया है। लड़की के पिता ने पड़ोसी युवक के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। कहा कि 23 नवंबर को अज्ञात हथियारबंद लड़कों ने लड़की के भाई पर हमला किया था। अगले दिन 24 नवंबर को आरोपी सहित 15-20 लोगों ने पीड़ित के टेंट हाउस में तोड़फोड़ की, जिसकी सीसीटीवी फुटेज मौजूद है। थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने बताया कि कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...