भागलपुर, जून 8 -- थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले में दूसरे गांव के कुछ युवक द्वारा शुक्रवार की रात युवती से मोबाइल नंबर मांगने और युवती की ओर से नंबर नहीं देने पर उसके साथ छेड़खानी कर मारपीट करने के मामले में थाना पुलिस ने पीड़िता के आवेदन पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कर ली है। प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस ने इस घटना में शामिल दो आरोपी को गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। घटना में घायल तीन लड़की और दो लड़के का इलाज रेफरल अस्पताल में किया गया है। पीड़िता ने बताया कि हमलोग बाथ थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले हैं। हमलोग यहां पढ़ाई के लिए किराए के मकान में रहते हैं। मैं अपनी सहेली के साथ बाजार से लौट रही थी। तभी मोहल्ले में एक जगह चार लड़के थे। चारों लड़के में मैं एक को पहचानती हूं। सभी मिलकर मुझे और मेरी सहेलियों को घेर ल...