पटना, जनवरी 30 -- बिहार में एक नाबालिग लड़की से छेड़खानी के बाद बवाल मच गया। नाराज लोगों ने छेड़खानी कर रहे युवक को पकड़ कर उसकी जमकर पिटाई कर दी है। पिटाई से छेड़खानी की आरोपी की हालत गंभीर है और उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मामला राजधानी पटना का है। पटना के दानापुर के फुलवारीशरीफ में छेड़खानी के आरोपी की जमकर धुनाई की गई है। आरोपी नाबालिग लड़की को अकेली पाकर उसके साथ छेड़खानी कर रहा था। जिसपर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और फिर उसकी पिटाई की गई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह भीड़ के चंगुल से आरोपी को आजाद कराया है। रिपोर्ट के मुताबिक, घटना के वक्त नाबालिग बच्ची की मां दूध लाने के लिए घर से बाहर गई थी। इसी दौरान आरोपी ने बच्ची से छेड़खानी की है। यह भी पढ़ें- थाना परिसर में आपत्तिजनक हालत में मिली महिल...