संवाददाता, अक्टूबर 13 -- यूपी के कन्नौज में प्रेम-प्रसंग में युवती को ले गए बड़े भाई की तलाश में रविवार को खेत पहुंची पुलिस को देखकर छोटे दिव्यांग भाई ने काली नदी में छलांग लगा दी। पुलिस और गोताखोर उसकी तलाश में लगे रहे, पर देर शाम तक पता नहीं चला। एसपी विनोद कुमार ने लापरवाही पर गुरसहायगंज कोतवाल प्रभारी आलोक दुबे, दरोगा हरीश कुमार और सिपाही रवींद्र को निलंबित कर दिया है। ग्राम पंचायत तेरा रागी के मजरा देवीपुरवा निवासी कमलेश का बेटा कृष्ण पाल दो वर्ष पूर्व एक युवती को लेकर चला गया था। तब से वह फरार है। रविवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि कृष्ण पाल गांव आया है। सूचना पर उपनिरीक्षक हरीश कुमार व आरक्षी रवींद्र खेत पर पहुंचे। कृष्ण का छोटा भाई 17 वर्षीय धर्मवीर पुलिस को देख झाड़ियों में छिप गया। पुलिस ने पीछा किया तो वह काली नदी में कूद गया। ...