जौनपुर, सितम्बर 20 -- थानागद्दी, हिन्दुस्तान संवाद। केराकत कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी एक व्यक्ति ने शुक्रवार की शाम पुलिस को तहरीर देकर दो लोगों पर उसकी बेटी को भगाने का आरोप लगाया है। पीड़ित पिता का कहना है कि उसकी 23 वर्षीय पुत्री को पड़ोस की एक युवती के सहयोग से कृष्णा वर्मा निवासी गरथमा महगांव, थाना सिंधोरा (वाराणसी) आठ सितंबर को भगा ले गया। परिजनों ने काफी तलाश की, लेकिन युवती का कहीं पता नहीं चला। इसके बाद थक-हारकर पुलिस को सूचना दी गई। थानागद्दी चौकी प्रभारी आशुतोष गुप्ता ने बताया कि तहरीर के आधार पर पुलिस ने प्रीति यादव और कृष्णा वर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...