फिरोजाबाद, फरवरी 3 -- फिरोजाबाद। थाना दक्षिण पुलिस ने किशोरी को भगाने के अभियुक्त को संरक्षण देने के मामले में पिता पुत्र को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया है। प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्रपाल सिंह थाना दक्षिण ने पुलिस बल के साथ चैकिंग के दौरान सुहाग नगर चौराहा के समीप पिता पुत्र को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने हरीओम पुत्र हरीप्रकाश तथा उसके पिता हरीप्रकाश पुत्र रामअवतार को गिरफ्तार किया है। वह चमरौली मक्खनपुर के रहने वाले हैं। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि हरिप्रकाश का बेटा थाना दक्षिण क्षेत्र से एक किशोरी को भगा कर ले गया था। वह किशोरी को घर पर ले गया। युवक के पिता हरि प्रकाश तथा बेटा हरिओम को पता था कि लड़की अपहृत की गई है। उसके बाद भी दोनों ने उन्हें शरण दी। दूसरे दिन दोनों को भगा दिया। पुलिस किशोरी तथा युवक की तलाश कर रह...