प्रयागराज, सितम्बर 12 -- यूपी के प्रयागराज से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां यूपीएससी की तैयारी करने वाले एक छात्र ने सर्जिकल ब्लेड से अपना प्राइवेट पार्ट काट लिया। युवक को भीतर से लगता था कि वह शारीरिक रूप से भले ही लड़का हो लेकिन अंदर से वह एक लड़की है। उसकी चाल ढाल और आवाज भी लड़कियों की तरह है। ऐसे में उसने अपना जेंडर चेंज कराने के लिए ये खौफनाक कदम उठाया। फिलहाल अस्पताल में युवक का इलाज चल रहा है। अमेठी का रहने वाला युवक प्रयागराज में किराये के मकान में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करता था। युवक को लगता था कि उसके चलने की स्टाइल लड़कियों के जैसे है। आवाज भी वैसे ही है। ऐसे में उसने कटरा स्थित एक डॉक्टर से सलाह ली। तब डॉक्टर ने कहा कि अगर वह खुद से संतुष्ट नहीं है तो जेंडर चेंज करा के लड़की बन सकता है। ऐसे में यु...