मुख्य संवाददाता, अगस्त 31 -- युवती पर एसिड अटैक के मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे कैदी ने केंद्रीय कारागार-दो की हाई सिक्योरिटी बैरक में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। इस दौरान उसके साथ बंद अन्य बंदी तमाशा देखते रहे। डीआईजी जेल ने दो जेलकर्मियों को निलंबित कर दिया है और एक के खिलाफ विभागीय जांच के निर्देश दिए हैं। मेरठ में थाना परतापुर के गंगोल निवासी 27 वर्षीय कैदी अंकित को दो फरवरी को मेरठ जेल से बिथरी स्थित केंद्रीय कारागार में ट्रांसफर किया गया था। एक युवती पर एसिड अटैक के मामले में छह साथियों समेत अंकित को उम्रकैद की सजा हुई थी। यहां उसे हाई सिक्योरिटी बैरक में रखा गया था, जिसमें दो अन्य बंदी विकास उर्फ विक्की और बाबू उर्फ तौकीर भी बंद थे। शुक्रवार रात 01:55 बजे अंकित ने बैरक के दरवाजे में गमछा बांधकर आत्महत्या का प्रयास किया। सूचना पर ...