बदायूं, अप्रैल 27 -- अक्सर लड़कों पर दहेज मांगने के आरोप लगते हैं, लेकिन इस बार लड़के पक्ष ने लड़की पक्ष पर जेवर और रुपये मांगने के साथ शादी से इंकार करने का आरोप लगाया है। कुंवरगांव थाना पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना क्षेत्र के गांव अर्सिस के रहने वाले घनश्याम ने बताया कि उनके बेटे बबलू की शादी बरेली के आंवला क्षेत्र की एक लड़की के साथ तय हुई थी। करीब पांच महीने पहले गोद भराई में एक तोला सोने की जंजीर, कुंडल, अंगूठी, 250 ग्राम चांदी के गहने और कपड़े आदि समेत करीब ढाई लाख रुपये का सामान दिया गया था। चार मई को बारात जानी थी, लेकिन 22 अप्रैल को लड़की के भाई राहुल, सूरजभान व पिता रामविलास ने दो लाख रुपये और मांगते हुए शादी से इंकार कर दिया। आरोप है कि 25 अप्रैल को यह लोग प्रार्थी के घर आकर गालीगलौज करने...