पटना, नवम्बर 23 -- पटना के घनरुआ में वीडियो कॉल पर एक किशोर ने खुद को गोली मार ली। पीएमसीएच में इलाज के दौरान शनिवार की सुबह उसकी मौत हो गई। घटना थाना क्षेत्र के चक्रमासी गांव की है। पुलिस ने किशोर के घर से एक कट्टा और खोखा बरामद किया है। बताया जा रहा है कि चक्रमासी निवासी एक किशोर करीब डेढ़ साल से एक युवती से बातचीत करता था। शुक्रवार की रात किशोर उक्त युवती से वीडियो कॉल पर बात कर रहा था। इसी दौरान युवती ने शादी से इनकार कर दिया। यह बात किशोर को नागवार गुजरी और गुस्से में आकर उसने कट्टा ने खुद की छाती में गोली मार ली। गोली चलने की आवाज सुनकर परिजन दौड़कर छत पर पहुंचे। परिजनों ने किशोर को तत्काल स्वास्थ्य केन्द्र ले पहुंचे। प्राथमिक उपचार के बाद उसे पीएमसीएच भेज दिया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम करा शव परिज...