रायचूर, जनवरी 30 -- कर्नाटक के रायचूर जिले में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक सनकी प्रेमी ने शादी से इनकार करने पर दिनदहाड़े कॉलेज छात्रा की गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी ने खुद पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। मृतका की पहचान 24 वर्षीय शिफा के रूप में हुई है, जो सिंधनूर कस्बे के एक निजी कॉलेज में एमएससी की पढ़ाई कर रही थी। वहीं, आरोपी मुबीन एक टाइल की दुकान में काम करता था। घटना सिंधनूर टाउन पुलिस स्टेशन के अंतर्गत हुई।कैसे हुई वारदात? पुलिस के अनुसार, शिफा रोजाना लिंगसागुरु से सिंधनूर कॉलेज पढ़ने जाती थी। उसकी पहचान आरोपी मुबीन से करीब छह साल से थी, और इस दौरान मुबीन को उससे प्यार हो गया। हालांकि, शिफा के परिवार ने उसकी शादी की बातचीत किसी और युवक से शुरू कर दी थी। जब मुबीन को इस बात की जानकारी मिली त...