नई दिल्ली, जून 12 -- राजधानी दिल्ली के सीलमपुर इलाके में एक सनसनीखेज वारदात ने सबको हिलाकर रख दिया। 19 साल के जहीर अब्बास की चाकू मारकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। इस खूनी खेल की शुरुआत एक लड़की के इशारे से हुई, जिसने अब्बास को अपने घर बुलाया, लेकिन उसके इनकार ने रंजिश की ऐसी आग भड़काई कि उसकी जान ले ली गई। पुलिस ने इस मामले में बाप-बेटे समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया।आखिर हुआ क्या था? जहीर के पिता के मुताबिक, यह खौफनाक सिलसिला मंगलवार रात से शुरू हुआ। एक लड़की ने जहीर को अपने घर आने का इशारा किया, लेकिन जहीर ने यह कहकर मना कर दिया कि वह ऐसा नहीं कर सकता। इस बात से नाराज लड़की के पिता ने कथित तौर पर जहीर को धमकी दी। अगले दिन, बुधवार को जहीर को जाफराबाद बुलाया गया, जहां एक सुनियोजित साजिश के तहत 3-4 लोगों ने उस पर हमला बोल दिया। हमलावरों ने...