संवाददाता, जून 16 -- भविष्य के गर्त में क्या छिपा है..यदि ये पहले ही पता चल जाए तो शायद तमाम जिंदगियां बच जाएं। कानपुर दक्षिण के गोविंदनगर में एक किशोरी जिस युवक के लिए समाज के खिलाफ गई अंत में वह उसी से झगड़ कर फांसी पर झूल गई। किशोरी को युवक बहलाकर ले गया, साथ संबंध बनाए। परिजनों ने रिपोर्ट दर्ज कराई तो पुलिस ने किशोरी को बरामद कर युवक को जेल भेजा। किशोरी तीन महीने बाद बालिग हुई तो युवक को जेल से छुड़वा कर शादी रचा ली। पांच साल में ही दोनों में विवाद होने लगा। बात इतनी बढ़ी कि युवती ने जिंदगी खत्म करने की ठान ली। गोविंदनगर की महिला ने बताया उनकी बेटी का पांच साल पहले हरदोई के युवक से प्रेम संबंध था। तब बेटी नाबालिग थी। परिवारवालों ने आरोप लगाया कि युवक उसे बहलाकर साथ ले गया है। आरोप यह भी लगा कि युवक ने शादी का झांसा देकर नाबालिग लड़की ...