संवाददाता, अक्टूबर 7 -- यूपी के गोरखपुर में रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। एक लड़की ने खुद को रेलवे में टिकट कलेक्टर बताकर दो लड़कों से नौ-नौ लाख रुपये ऐंठ लिए और फर्जी नियुक्ति पत्र थमा दिया। मामले के खुलासे के बाद पीपीगंज पुलिस ने लड़की समेत छह लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। वहीं ठगे जाने के बाद दोनों लड़के बुरी तरह परेशान हैं और जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पीपीगंज नगर पंचायत वार्ड नंबर आठ, शक्तिनगर हरपुर निवासी दीपभान पुत्र श्रीराम और जितेंद्र कुमार सहानी पुत्र भरोसा ने थाने में तहरीर देकर बताया कि वर्ष 2018 में उनकी मुलाकात सहजनवा क्षेत्र के सिसई गांव निवासी सत्यरुपा सिंह से हुई थी। लड़की ने खुद को रेलवे में टिकट कलेक्टर बताते हुए कहा कि वह उन...