गोपालगंज, दिसम्बर 5 -- गोपालगंज। नगर प्रतिनिधि। प्यार में धोखा खाई एक लड़की ने शुक्रवार को सिविल कोर्ट के पांच मंजिला भवन की छत पर चढ़कर कूदकर जान देने की कोशिश की। लड़की को छत पर चढ़कर कूदने का प्रयास करते देख मौके पर मौजूद वकील और अन्य लोग चिल्लाकर उसे रोकने लगे। लेकिन वह किसी की बात सुनने को तैयार नहीं थी। इस दौरान कोर्ट परिसर के नीचे बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया। घटना की सूचना नगर थाने को दी गई। छत पर चढ़ी लड़की को नीचे उतारने के लिए कोर्ट परिसर में मौजूद एक सुरक्षाकर्मी तुरंत ऊपर पहुंचा और उसे समझाकर नीचे उतारा। इसके बाद उसे जिला एवं सत्र न्यायाधीश के समक्ष ले जाया गया, जहां उससे ऐसा कदम उठाने की वजह पूछी गई। उसकी मां ने बताया कि करीब तीन महीने पहले गांव का ही एक लड़का उसकी बेटी को अपने स...