कार्यालय संवाददाता, जनवरी 11 -- बिहार के गयाजी जिले में एक युवक की लाश मिलने के बाद परिजनों ने कई संगीन आरोप लगाए हैं। यहां मेडिकल थाना क्षेत्र के पत्तल बिगहा के पास बालू स्टोरेज के नजदीक गुरुवार को मिला युवक का शव अब अज्ञात नहीं रहा। मृतक की पहचान अंकित यादव उर्फ लालू (22) के रूप में हुई है। वह अपने परिवार का सबसे छोटा बेटा था। हाल ही में बीए की पढ़ाई पूरी की थी और भविष्य को लेकर सपने देख रहा था। पिता ऋषि यादव बोधगया के शाक्यमुनि कॉलेज में कार्यरत हैं। गुरुवार की सुबह रोज की तरह सामान्य थी। करीब दस बजे लालू ने घर पर खाना खाया। तभी उसके मोबाइल पर एक कॉल आया। फोन आते ही वह जल्दबाजी में खाना खत्म कर बाइक लेकर घर से निकल गया। परिजनों ने सोचा कि कोई जरूरी काम होगा। लेकिन, जब दोपहर बीत गई और शाम तक वह नहीं लौटा तो चिंता बढ़ गई। परिजनों ने कई ब...