राघोपुर, मई 15 -- बिहार के सुपौल स्थित राघोपुर रेफरल अस्पताल में उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया, जब एक किशोरी को सांप द्वारा डंसने के बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। किशोरी के परिजन एक ओर परेशान थे तो गांव कुछ लड़कों ने उस सांप को बिल से निकाला और उसे लेकर अस्पताल पहुंच गए। यह देखते ही मौके पर भीड़ जुट गई। अस्पताल को सिक्योरिटी को बुलाकर लोगों को हटाया गया क्योंकि कई लोग और बच्चे सांप को देखकर डर रहे थे। दरअसल प्रतापगंज थाना क्षेत्र के बेलही में बुधवार दोपहर एक घर के आंगन में किशोरी को सांप ने डस लिया। घटना के बाद किशोरी की तबीयत बिगड़ने लगी। इसके बाद परिजनों द्वारा उसे इलाज के लिए राघोपुर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। यह भी पढ़ें- हजारों सांपों ...