गुरुग्राम। हिन्दुस्तान, मई 9 -- फरीदाबाद-गुरुग्राम रोड पर शिव नादर स्कूल के पास सूटकेस में मिले महिला के शव की पहचान हो गई है। पुलिस के अनुसार उसकी हत्या एक हजार रुपये के विवाद में की गई थी। अपराध शाखा सेक्टर-40 की टीम ने मामले में दो दोस्तों को गुरुवार को गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया है। मृतका की पहचान पश्चिम-बंगाल के तिलजला के पार्क सर्कस निवासी परवीन उर्फ रिया के रूप में हुई। वर्तमान में वह नाथुपूर में रहती थी। आरोपियों की पहचान उत्तर-प्रदेश के रामपुर के गांव इंद्री के दिनेश और उत्तराखंड के उधम सिंह नगर के प्रतापपुर निवासी विप्लव विश्वास के रूप में हुई। दोनों सिकंदरपुर में रहते हैं। झगड़े के बाद मुंह और नाक दबाकर मार डाला : आरोपी दिनेश ने बताया कि 2 मई की देर रात मृतका उसे सिकंदरपुर मेट्रो स्टेशन के पास मिली थी। वह महिला को अपने साथ मकान...