हाथरस, नवम्बर 20 -- सिकंदराराऊ, संवाददाता। लडकी को धनराशि देने के लिए अपहरण होने का नाटक करने वाले युवक को कोतवाली पुलिस व एसओजी टीम ने भागदौड़ के बाद नजदीक के एक गांव से गिरफ्तार कर लिया है। उसने पूछताछ में लड़की को 6 हजार रुपए देने के लिए यह नाटक किया था। इस मामले में युवक के पिता ने कोतवाली में सुबह दौड़ते समय बेटे के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। अगसौली निवासी एक युवक का सीतापुर लखनऊ निवासी लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था। लड़की द्वारा उससे छह हजार रुपए की मांग की गई थी। युवक के पास रुपयों का इंतजाम नहीं होने के कारण उसने गुरुवार की सुबह अपना अपहरण होने की सूचना परिजनों को देते हुए 80 हजार रुपए की मांग मोबाइल के माध्यम से की थी। बेटे के अपराध होने की सूचना मिलते ही परिजनों में हड़कंप मच गया और उन्होंने तुरंत घटना से कोतवाली पुलि...